बारिश का पानी घरों में और लोग घरों के बाहर
Jaspreet Kaur
Punjab (Patiala): शाही शहर कहलाए जाने वाले पटियाला शहर में देर शाम कुछ घंटों की बरसात कारण विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली, लेकिन शहर के प्रमुख चौक कड़ाह वाला चौक में जलभराव का ये आलम था कि पानी लोगों के घरों में और लोग घरों के बाहर। ये विचार आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष तेजिंदर मेहता ने रखे।
जानकारी देते आप के जिलाध्यक्ष शहरी तेजिंदर मेहता ने बताया कि आज उन्हें बरसात के दरम्यान कुछ लोगों की तरफ से चाय के लिए बुलाया गया। कड़ाह वाला चौक पहुंचे तेजिंदर मेहता ने बताया कि यहां सडक़ों का आलम यह था कि यहां से गुजरने वाले राहगीर को पानी से तैरते हुए अपनी मंजिल की ओर पहुंचना पड़ा। उन्होंने बताया कि वैसे तो महारानी परनीत कौर और निगम मेयर संजीव शर्मा बिट्टू की तरफ से अक्सर बरसाती मौसम के दरम्यान जलभराव होने के बाद निकासी व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े ब्यान दिए जाते हैं, लेकिन ग्राउंड लैवल की रिपोर्ट जानने का कभी किसी ने साहस नहीं जुटाया।
पांच-छह घंटों बाद पानी का स्तर नीचे होने के बाद ही अक्सर उनकी ओर से जब सोशल मीडिया पर अपने ही शहर का आलम जान लिया जाता है, तो झूठे लारे लेकर लोगों में विचरने का काम शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम सिटी के प्रमुख क्षेत्र का यह आलम है, तो शहर के विभिन्न स्थानों का आलम क्या होगा, ये तो सभी जानते ही हैं जहां किसी भी तरह की कोई निकासी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग अच्छी तरह से समझ चुके हैं कि अब उनका भविष्य किसके हाथों में है। इसलिए वे अब 2022 की चुनावों में आप की सरकार लाकर ही तय करेंगे। जिससे शहर में वायदों की जगह न होकर काम को तरजीह मिल सके। इस मौके रूबी भाठिया, बिक्रम शर्मा, तनवीर धीमान ओर कर्ण पण्डित मौजूद थे।