Punjab-Chandigarh

Punjab Youth Development Board (PYDB) has successfully organized more than 200 camps in the state: Sukhwinder Singh Bindra

पंजाब युवा विकास बोर्ड (पी.वाई.डी.बी.) के चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने आज बताया कि बोर्ड ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 200 से अधिक टीकाकरण कैंप लगाऐ हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप हजारों यूथ क्लबों समेत युवा सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टरों और जिला खेल अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से लगाए गए।

आज यहां गुरू नानक स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए एक विशेष टीकाकरण कैंप का उद्घाटन करते हुये सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने कहा कि जिले में कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हरेक योग्य व्यक्ति को जीवन रक्षक टीका लगवाने को यकीनी बनाने के लिए कोविड टीकाकरण कैंप लगाऐ जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बोर्ड अगले 2 महीनों के दौरान लुधियाना में 10 लाख लोगों के टीकाकरण को यकीनी बनाऐगा। उन्होंने इलाका निवासियों को पाँच महीनों के अंदर 10 लाख का संख्या पार करने के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने 18 साल से अधिक आयु वर्ग की आबादी के लिए टीके के जरुरी भंडारण और उपलब्धता को यकीनी बनाया है और अब नौजवानों को इस टीकाकरण मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आगे आना चाहिए जिससे प्रभावी ढंग से कोविड का मुकाबला किया जा सके।

श्री बिंद्रा ने नौजवान योद्धाओं से अपील करते हुये कहा कि वह टीका लगाने के लिए दूसरों को पे्ररित करें जिससे रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाई जा सके, जिससे वायरस की संचार कड़ी को तोड़ कर कोविड की संभावित तीसरी लहर के फैलाव को रोकने में मदद की जा सके।
उन्होंने नौजवानों को अपने साथियों के साथ मिल कर खुद, अपने परिवारों और अपने पढ़ोसियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कोविड -19 की रोकथाम सम्बन्धी टीकाकरण करवाने के लिए प्रण लेने के लिए भी कहा। सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने कहा कि राज्य के समूह नौजवान खुद ही टीका लगवाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पी.वाई.डी.बी. सभी योग्य व्यक्तियों को कोविड -19 टीके की खुराक देने के लिए ठोस यत्न कर रही है और अधिक से अधिक योग्य लोगों के जल्द टीका लगाए जाने को यकीनी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button