Punjab-Chandigarh

Punjab WSS department to give 3000 Oxygen Concentrators to PHSC : Razia Sultana

तीसरी संभावित कोविड-19 लहर और पंजाब में ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के मद्देनजऱ, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने विश्व बैंक की सहायता से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से 3000 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् (ओसी) की खरीद की गई है। यह ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् एक नामी कंपनी से खऱीदे गए हैं और 10 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की सामथ्र्य के साथ काम कर सकते हैं।
इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री रजि़या सुल्ताना ने बताया कि 500 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् की पहली खेप राज्य में पहुँच चुकी है और पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन को सौंप दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि 1000 ओ.सीज़. की अगली खेप 15 जून तक आ जाएगी और 1500 ओ.सीज़. की एक और खेप 30 जून तक आने की संभावना है।
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन 3000 ओ.सीज़. की अलॉटमैंट सरकारी अस्पतालों को की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने कोविड महामारी के कारण राज्य में ऑक्सीजन संकट के प्रबंधन में सहायता के लिए यह विनम्र सा योगदान दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button