National

बड़ी खबर: इस बैंक के ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, 1 सितंबर से लागू होने वाला है ये नियम..

PNB Savings Account

अगर आपका बैंक अकाउंट PNB बैंक में है तो आपको 1 सितंबर से तगड़ा झटका लगने वाला है क्युकी Punjab National Bank (PNB) ने 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है।

पंजाब नेशनल बैंक( Punjab National Bank) आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती होगी। PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 परसेंट से घटाकर 2.90 परसेंट करने का फैसला किया है। PNB के इस फैसले का असर बैंक के नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ेगा।

PNB ; Panjab National Bank ; Saving Account ; Punjab National Bank's savings  account interest reduced. 50% reduction, new interest rates apply from July  1 | पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकाउंट

आपको बता दें की सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाना वाला PNB इकलौता बैंक नहीं है, इसके पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी। SBI ने तो सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाकर सालाना 2.70 परसेंट कर दिया है। SBI और PNB देश के नंबर वन और नंबर टू सबसे बड़े बैंक हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में बाकी बैंकों से काफी पीछे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button