Top NewsWorld

Plant vaccine For Covid-19: इस देश में लोगों को पौधा खिलाकर दी जाएगी कोविड की वैक्सीन..

Plant vaccine For Covid-19 treatment

वैक्सीन का नाम सुनते ही कई लोगों को इंजेक्शन का डर सताने लगता है। अमेरिका के वैज्ञानिक इसी डर को खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं। वो ऐसा पौधा विकसित कर रहे हैं जिसे खाने के बाद इंसान जे शरीर में (plant vaccine) वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसकी शुरुआत कोविड वैक्सीन (Plant vaccine For Covid-19) से की जाएगी। आसान भाषा में समझें तो लोगों को पौधा खिलाकर कोविड की वैक्सीन दी जाएगी।

40,000 DNA extractions daily | Festo HK

वैक्सीन वाले पौधे (plant vaccine) को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के शोधकर्ता विकसित कर रहे हैं। पौधे की मदद से कोरोना की mRNA वैक्सीन को इंसान में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस तकनीक से तैयार कोविड वैक्सीन रोगों से लड़ने वाले इम्यून सिस्टम को ट्रेनिंग देती है कि कोरोना वायरस का स्पाइक प्रोटीन कैसा होता है। इस ट्रेनिंग के बाद शरीर स्पाइक प्रोटीन को समझने के लायक बन जाता है। जब भी कोरोना शरीर को संक्रमित करता है तो इम्यून सिस्टम उस वायरस के स्पाइक प्रोटीन को पहचान लेता है और उसे खत्म करने की कोशिश करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button