National

People In this Village announced Lockdown by Themselves Where Mask Is Mandatory For Animals Too

कोरोना की दूसरी लहर ने पुरे देश में कोहराम मचा रखा है और इसके के चलते देश में हर रोज़ कितने ही लोग जिंदगी की जंग हार रहे है
मगर इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे , लेकिन मध्यप्रदेश के एक गांव में लोगों के कोरोना  प्रोटोकॉल को देखकर उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर चले जाने से गुरेज तक नहीं करते हैं ,बता दे की क्रोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए  सरकारों ने कही लकडाउन लगाया हुआ है तो कहीं कर्फ्यू  और लाकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस सड़कों पर मुश्तैद है ताकि लोग बिना वजह घर से न निकले और वो कोरोना नियमों का अच्छे से पालन करे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मगर एमपी के  एक गाँव चंदेरी में गाँव के लोगों द्वारा ही जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है  और महामारी से बचने के लिए इंसान ही नहीं बल्कि बैलों ने भी मास्क पहन रखा है। इस गाँव के लोगो ने ऐसे नियम बनाये है की न तो कोई गाँव से बाहर जा सकता है और न ही बाहर से कोई आ  सकता है ,ऐसा नहीं है की ये लोग किसी से मिलना नहीं चाहते मगर वक्त की नजाकत को देखते हुए गाँव के लोगो ने कोरोना के खिलाफ ये जंग छेड़ रखी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button