Taliban and Pakistan relationship
जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किया है तब से सिर्फ पाकिस्तान ही एक ऐसा देश है जो तालिबान की इस जीत पर बेहद खुश है और तालिबान ने भी पाकिस्तान से अपनी नजदीकियों की बात कबूल की है। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज से बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान उनके संगठन (तालिबान) के लिए दूसरे घर जैसा है।
वही दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कई देशों खासकर अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों का दौरा कर रहे हैं या कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान चाहता है कि तालिबान की सरकार को दुनिया के ज्यादातर देशों से मान्यता दिलाई जाए और इसके जरिए अपना प्रभाव यहां बढ़ाया जाए।
दूसरी तरफ, ये भी सही है कि भारत समेत ज्यादातर इस वक्त ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर अमल कर रहे हैं। 31 अगस्त के बाद कूटनीतिक स्तर पर तस्वीर साफ होनी शुरू हो सकती है। तब तक सभी विदेशी सैनिक और नागरिक अफगानिस्तान छोड़कर जा चुके होंगे।