National
कृषि कानून रद्द होने पर ओवैसी का बयां आया सामने, कहा मोदी के अहंकार..
Farmers Law
New Delhi, 19 November: AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि पहले दिन से ही विपक्ष कहता रहा है कि तीनों कृषि कानून असंवैधानिक हैं। मोदी सरकार को कोई अधिकार नहीं था कि वे ऐसे कानून बनाते। इन्हें सिर्फ मोदी के अहंकार की तुष्टि के लिए बनाया गया, जिसकी वजह से 700 किसानों की जान गई।
अगर मोदी अपना अहंकार एक तरफ रखकर संविधान के हिसाब से काम करते तो न यह कानून बनते और न किसानों की जान जाती। यह फैसला देर से लिया गया है। मैंने हमेशा कहा है कि जब जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करती है, तो यह सरकार डर जाती है। यह सभी किसानों की जीत है।