(एनएसडीसी)नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कारपोरेशन ने आईएनआईएफडी के साथ एमओयू साइन किया
Rakesh Goswami (TMT)
आईएनआईएफडी पटियाला पिछले 20 सालों से लीला भवन में अपनी सेवाएं दे रहा है। आज आईएनआईएफडी की डायरेक्टर मोनिका कथूरिया ने बताया कि उन्होंने आज (एनएसडीसी) नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ एमओयू साइन किया है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपनी पूरी टीम को बधाई दी और उनका धन्यवाद किया।
मोनिका ने बताया कि अब निफ्ड के सभी कोर्स सरकार से मान्यता प्राप्त है गए हैं।जो भी स्टूडेंट यहां से कोई भी कोर्स करता है वह अब गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है। उन्होंने बताया कि उनके सेंटर से कई स्टूडेंट कोर्स करके गए हैं जो कि वह अपना काम कर रोजगार कमा रहे हैं। मोनिका ने बताया कि निफड में फैशन डिजाइनर और इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स करवाए जाते हैं यह कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं आप 10वीं और बहरवी के बाद भी कोर्स कर सकते हैं मोनिका ने बताया कि स्टूडेंट को स्किल्स के प्रति उत्साहित करना ही उनका उद्देश्य था।