NationalTop NewsTrending

बैंक में अकाउंट है तो अभी पढ़े ये खबर, वरना पछताना पड़ेगा..

New Cheque Rules

अगर आपका खाता Oriental Bank of Commerce (OBC), United Bank of India या Allahabad Bank बैंक में है, तो यहां आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट ( New Cheque book Rules) है। 1 अक्टूबर 2021 से इन बैंकों की चेक बुक बंद कर दी जाएगी।

इन बैंकों के ग्राहकों को 1 अक्टूबर से पहले बैंकों से अपनी नई चेक बुक प्राप्त करना आवश्यक है।

दरअसल 1 अप्रैल, 2020 को OBC और United Bank of India का Punjab National Bank (PNB) में विलय कर दिया गया था। अब ग्राहक से लेकर दोनों बैंकों की शाखा तक सब कुछ Punjab National Bank (PNB) का है। इसी तरह Allahabad Bank का इंडियन बैंक में विलय कर दिया गया है।

इसलिए, यदि आपके पास इनमें से किसी भी बैंक से पुरानी चेक बुक (Old Cheque Book) है तो आपको नई चेक बुक (apply for new cheque book) के लिए आवेदन करना होगा, ताकि आपको भविष्य में लेनदेन में कोई समस्या न हो।

Punjab National Bank (PNB) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। “eOBC & eUNI की पुरानी चेक बुक 01-10-2021 से बंद होने जा रही है। कृपया eOBC & eUNI की अपनी पुरानी चेक बुक को पीएनबी चेक बुक के साथ पीएनबी आईएफएससी और एमआईसीआर के साथ बदलें।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button