सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह का इस्तीफा, कहा मेरी जान को है खतरा और ये हैं उसके जिम्मेदार..
CaptaNavjot Singh Sidhu’s adviser Malwinder Singh Mali resigns
पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनने से पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू और CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनाव बने हुए है और पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनने के बाद अब ये तनाव और बढ़ते नज़र आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को फटकार लगाई थी जिसके चलते काफी लम्बे समय से एक दूसरे की और से बयानबाज़ी हो रही है।
कुछ मंत्रियों ने तो उनके खिलाफ बगावत की थी और ये मांग की थी की कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM पद से हटा देना चाहिए परन्तु ऐसा नहीं हुआ। अब नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है। माली ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो राज्य के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह जिम्मेदार होंगे।
मालविंदर अपनी हालिया विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर विपक्ष और पार्टी के निशाने पर थे। कई मंत्रियों और विधायकों ने सिद्धू के सलाहकार की कथित राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तान समर्थक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।