Navjot Singh Sidhu Put Black Flag At His Home In Support Of Farmer Protest
पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने घर पर काले झंडे लहराए। सिद्धू ने पटियाला और अमृतसर स्थित अपने आवासों पर काले झंडे लगाए हैं। 26 मई को किसान आंदोलन के छह महीने पूरे हो रहे हैं. इस दिन को किसान काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पंजाब के गांवों में ब्लैक डे की तैयारियां चल रही हैं, लोग काले झंडे और काले कपड़े सिल रहे हैं. सिद्धू ने आज अपने आवास पर काला झंडा भी लगाया है।
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि वह किसानों के समर्थन में अपने घर पर काला झंडा फहराएंगे और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील की थी। सिद्धू ने ट्वीट किया, “किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में कल सुबह साढ़े नौ बजे मैं अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर काला झंडा फहराऊंगा… राज्य सरकार के माध्यम से निश्चित एमएसपी और खरीद की वैकल्पिक प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाती है।”