Facts In HindiTop NewsWorld

सावधान! ये Whatsapp फीचर लोगो के फ़ोन को कर रहा कंट्रोल, कई बैंक अकाउंट भी खाली किये

Whatsapp news

आज कल यूज़र्स किसी भी app का ज्यादा फीचर्स पाने के लिए अपने स्मार्ट फ़ोन्स में कुछ ऐसे मॉडिफाइड वर्जन वाले apps डाउनलोड कर लेते है जो देखने में बहुत काम के होते है और इन्हे डाउनलोड करने के लिए बाहरी सोर्स या वेबसाइट की मदद लेनी पड़ती है क्युकी यह apps प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं होते। और ऐसे ही apps में से है Whatsapp जो इन दिनों काफी फेमस और पॉपुलर app मन जाता है।

प्लेस्टोर पर उपलब्ध whatsapp में जितने फीचर्स होते है उनसे ज्यादा फीचर पाने के लिए यूज़र्स कई बार मॉडिफाइड वर्जन डाउनलोड कर लेते हैं। जिसके बाद उन्हें प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। वॉट्सऐप के एक ऐसे ही मॉडिफाइड एंड्रॉयड वर्जन के बारे में पता चला है। ये यूजर के स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है।

साइबर सिक्योरिटी फर्म कास्परस्काई (Kaspersky) की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन FMWhatsApp 16.80.0 मौजूद है। इस ऐप से यूजर्स को एडिशनल फीचर दिया जाता है, जो ओरिजिनल ऐप में नहीं होता है। इसी के चलते यूजर्स इसे डाउनलोड कर लेते हैं। बाद में उनके स्मार्टफोन से एक्सेस होने वाली सारी डिटेल ऐप से कंट्रोल की जा सकती है।

कास्परस्काई ने बताया कि FMWhastApp के नए वर्जन में ट्रोजन Triada मौजूद है। इसके साथ एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) भी मौजूद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button