Longest Wall In India
भारत में सबसे लम्बी दीवार राजस्थान के कुंभलगढ़ में है जो 36 किलोमीटर लंबी है। लेकिन आपको बता दें की अब राजस्थान में भारत की सबसे लंबी दीवार बनने जा रही है जिसकी कुल लम्बाई 40 किलोमीटर होगी। बीकानेर में इस दीवार को बनाने का काम शुरू हो गया है और आपको ये जान कर हैरानी होगी की इस दीवार का काम शुरू करने के लिए रुपए स्थानीय लोगो से ही जुटाए जा रहे है।
क्यों बनाई जा रही है 40km लम्बी दीवार ?
आपको ये जान कर हैरानी होगी की इतनी लम्बी दीवार 27 हजार बीघा जमीन, तीन लाख खेजड़ी के पेड़, चार हजार गायें, एक हजार नील गायें, पांच हजार हिरण, चार हजार खरगोश और असंख्य सांप और चूहों की सुरक्षा के लिए ये 9 इंच मोटी दीवार बनाई जा रही है। 40 किमी लंबी इस दीवार को बनाने में करीब 70 लाख ईंटें लगेंगी।