NationalTop News

Lok Sabha Speaker Om Birla tested positive for COVID-19

वैक्सीनेशन के बीच एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

ओम बिड़ला के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है. ओम बिड़ला की ओर से कहा गया है कि हाल में उनके संपर्क में आए लोग कोरोना की जांच कराएं, जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके। बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ओम बिड़ला एम्‍स में एडमिट हैं। जानकारी के अनुसार लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला की सेहत कुछ समय से खराब थी। उनका जब कोरोना टेस्‍ट कराया गया तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्‍हें 20 मार्च को एम्‍स में भर्ती कराया गया, जहां पर वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों की निगरानी में उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button