अफगानिस्तान में तालिबान के हाथ लगा 74 लाख करोड़ रु. का छिपा हुआ खजाना
Lithium found in Afghanistan
अफगानिस्तान दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है, लेकिन अफगानिस्तान में एक ट्रिलियन डॉलर यानी कि 74.37 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मिनरल्स के भंडार हैं। 2010 में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और जियोलॉजिकल सर्वे ने खुलासा किया था कि अफगानिस्तान के मध्य और दक्षिण क्षेत्र में लगभग एक ट्रिलियन डॉलर का मिनरल्स का भंडार है, जो कि देश की इकॉनॉमिक प्रॉसपेक्ट्स को पूरी तरह से बदल सकता है। तालिबान के सत्ता में लौटने के साथ ही विशेषज्ञों को अफगानिस्तान के मिनरल्स की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
साइंटिस्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में लोहे, तांबे, कोबाल्ट, सोने और लीथियम के बड़े भंडार मौजूद हैं। साइंटिस्ट्स का मानना है कि अफगानिस्तान के दुर्लभ मिनरल्स संसाधन पृथ्वी पर सबसे बड़े हैं। आपको बता दें कि दुर्लभ मिनरल्स इस समय टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी जरूरत हैं। इनकी मदद से ही मोबाइल फोन, TV, हाईब्रिड इंजन, कंप्यूटर, लेजर और बैटरी तैयार की जाती हैं।