Facts In Hindi

WhatsApp पर किससे होती है सबसे ज्यादा चैटिंग? ऐसे करें पता ..

Latest whatsapp tricks 2021

ये ट्रिक काफी आसान है और आपके फोन में मौजूद सेटिंग्स में जाकर ही इस सवाल का जवाब ढूंढा जा सकता है। इस ट्रिक के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके ही आसानी से ये पता कर पाएंगे कि आप आखिर किससे सबसे ज्यादा बात करते हैं…

वॉट्सऐप ओपन करने के बाद आपको टॉप-राइट कॉर्नर पर दिखने वाले तीन मैन्यू डॉट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें Setting का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें

WhatsApp Ki Privacy Settings Kaise Kare - HindiBlog4U

यहां आपको Data and storage usage का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें।

How to Save Mobile Data When Using WhatsApp

इसके बाद फिर से एक लिस्ट खुलेगी, जिसमें Manage storage का ऑप्शन होगा. उस पर क्लिक करें

WhatsApp Storage Space Ko Khali Kare

ऐसा करते ही आपके सामने एक लंबी लिस्ट खुलकर आएगी जहां जानकारी दी गई होगी कि WhatsApp पर किस यूजर ने कितना स्टोरेज स्पेस लिया है. इसमें सबसे ऊपर वह नाम दिया गया है जिससे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं।

How to free up storage space on WhatsApp with the new storage management  tool – Techjaja

लिस्ट में मौजूद किसी भी नाम पर आप क्लिक करके यह जान सकते हैं कि एक दूसरे के बीच कितने टेक्स्ट मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं. आप चाहें तो डाटा को डिलीट कर स्टोरेज खाली भी कर सकते हैं।

डाटा खाली करने के लिए भी आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में विकल्प मिल जाएगा. वॉट्सऐप यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार ​किसी की भी चैट को क्लियर कर सकते हैं, जिसके बाद आपको काफी स्पेस मिल जाएगा और आपके फोन हैंग करने की परेशानी भी खत्म हो जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button