World
611 दिनों के बाद खुल गया करतारपुर कॉरिडोर, केंद्र-राज्य के 100 अफसर और 49 श्रद्धालु पाकिस्तान में करेंगे दर्शन
kartarpur corridor
Suman Sidhu:
Amritsar, 17 Novermber: भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद बुधवार को फिर खुल गया। पहले दिन 100 अफसर और 49 श्रद्धालु करतारपुर जा रहे हैं। आज जाने वाले कुल 100 अफसरों में केंद्र और पंजाब के 50-50 अफसर शामिल हैं। अफसरों की टीम को विशेष अनुमति के बाद बॉर्डर क्रॉस कराया जाएगा और यह टीम शाम तक लौट आएगी। वहीं जिला प्रशासन के माध्यम से आवेदन करने वाले 49 लोग दर्शन करने के लिए कॉरिडोर से गए हैं। इनमें गुरु नानक देव की 17वीं पीढ़ी के बाबा सुखदीप सिंह बेदी भी शामिल हैं।