kabul airport blast
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से भागने वालों के लिए हताशा के दृश्य एक डरावनी स्थिति में तब बदल गया जब काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप (ISIS-K) के हमले में करीब 108 लोगो की जान चली गयी जिसमें से 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। काबुल में हमला करने वाले आतंकियों को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कड़ी चेतावनी दी है। बाइडेन ने कहा है- ‘हमलावर सुन लें, हम तुम्हे माफ नहीं करेंगे। इस हमले को हम भूलेंगे नहीं। हम बदला लेंगे और तुम्हे ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे।’
बाइडेन ने कहा, ‘हमें ISIS के उन नेताओं के बारे में पता है जिन्होंने काबुल में हमले का आदेश दिया था। हम बिना किसी बड़े मिलिट्री ऑपरेशन के उन्हें ढूंढ़ निकालने के रास्ते खोज लेंगे, चाहे वे कहीं भी हों।’