आईएनएफडी जल्द करने जा रहा है फैशन शो का आयोजन।

Rakesh Goswami (TMT)
पटियाला शहर में आईएनएफडी एक बार फिर से फैशन शो लेकर आ रहा है। निफ्ट की डायरेक्टर मोनिका कथुरिया ने बताया कि निफ्ड फैशन के मामले में हर बार आगे रहता है इस बार 3 जून को फिर से फैशन शो लेकर आ रहा है । जो पटियाला के हरपाल टिवाना ऑडिटोरियम में होगा।
मोनिका ने बताया कि इस बार निफ्ड् 2 साल बाद फैशन शो लेकर आ रहा है। जिसमें शो को चार चांद लगाने सेलिब्रिटी शशीकांत पेडवाल , गायक संदीप और कॉमेडियन कलाकार शूगली बुगली और पतीला जी आ रहे हैं।
उनका कहना है कि शो में मॉडल्स द्वारा ट्रेडिशनल, वेस्टर्न इंडियन, विक्टोरियन रिबलेंड ऑफ़ डेनिम, इजीनाइट अप्सरा, फ्लूएंस एंड पेटल्स और ब्लूमिंग प्रिंट्स वॉक रैंप पर की जाएंगी।
साथ-साथ ही शहर के नामी कपल्स को पावरफुल कपल्स के नाम से सम्मानित किया जाएगा।
फैशन शो शाम 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक चलेगा अगर आप भी सो का मजा लेना चाहते हैं तो लीला भवन स्थित निफ्ट के शोरूम में संपर्क करें।