12वीं पास के लिए Indian Army में निकली बम्पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई..
Indian Army Recruitment 2021
अगर आप भी Indian Army Recruitment 2021 में Sarkari Naukri की तलाश में है तो ये खबर केवल आपके लिए ही है। बता दें की की सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के लिए भर्ती निकाली हैं। 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से उत्तीर्ण होने वाले छात्र इसका फॉर्म भर सकते हैं। इन विषयों में अभ्यर्थी के कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
भारतीय सेना ने 09 अक्टूबर, 2021 को रोजगार समाचार पत्र में अधिसूचना प्रकाशित की थी। 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से उत्तीर्ण होने वाले छात्र इसका फॉर्म भर सकते हैं। इन विषयों में अभ्यर्थी के कम से कम 60% अंक होना चाहिए. साथ ही टीईएस-46 कोर्स से टीईएस में एंट्री के लिए जेईई मेन्स अनिवार्य है।
इस कोर्स के लिए 90 रिक्तियां हैं. कोर्स के 4 साल के सफल समापन पर, कैडेटों को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2021 है. वहीं इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 16½ से ज्यादा और 19½ से काम होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2002 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।
How to apply for Indian Army Recruitment 2021
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को भर्ती महानिदेशालय की वेबसाइट पर ‘ऑनलाइन’ आवेदन करना होगा। आवेदन को भर्ती महानिदेशालय, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना) में दिखाया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।