Google Ransomware attack
आए दिन Google कोई न कोई नया अपडेट या टेक्निकल बग से सम्न्बंधित जानकारी अपने उसेर्स तक पहुंचता ही रहता है लेकिन हाल ही में Google ने एक ऐसी रिपॉर्ट साँझा की है जिसने भारतीयों को हिला कर रख दिया है।
दरअसल गूगल ने पिछले डेढ़ साल में जमा किए गए 8 करोड़ से ज्यादा रैनसमवेयर सैंपल (ransomware samples) का एनालिसिस किया है। इसके आधार पर भारत रैनसमवेयर से सबसे ज्यादा प्रभावित 140 देशों की लिस्ट में 6वें स्थान पर है। लगभग 600% की बढ़ोतरी के साथ इजराइल सबसे आगे रहा।
इसके बाद दक्षिण कोरिया, वियतनाम, चीन, सिंगापुर, भारत, कजाकिस्तान, फिलिपींस, ईरान और UK सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप 10 देशों में शामिल हैं। गूगल ने ये आंकड़े वायरस टोटल (Virus Total) की संख्या के आधार पर जारी किए हैं।