केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका – 3 कक्षा का उद्घाटन समारोह

Rakesh Goswami (TMT)
पटियाला। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बालवाटिका कक्षाएँ प्रारंभ करने की मुहीम के अंतर्गत इस साल 450 केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका कक्षाएँ प्रारंभ किया जा रहा हैं | केंद्रीय विद्यालय संगठन के इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए 1 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पी.एल.डब्लू., पटियाला में बालवाटिका-3 कक्षा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. जगमोहन शर्मा, शिक्षाविद्, सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति और विशिष्ट अतिथि आरती, अभिभावक सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया गया | इस मौके प्रिंसिपल शशिकांत द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पेंसिल और बिस्किट के पैकेट बांटे गए | इस अवसर पर उप-प्राचार्या जसदीप कौर और मुख्याध्यापिका, हिमानी खन्ना ने बच्चों के विद्यालय में प्रथम दिवस पर स्वागत किया | इस नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बालवाटिका कक्षा को स्मार्ट क्लास बनाने के लिए स्मार्ट टी.वी. वाई.फाई. की सुविधा के साथ कक्षा में लगाया गया | इसके अतिरिक्त मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कक्षा को शैक्षणिक मुद्रित सामग्री से सजाया गया है |