Top NewsWorld

पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने इमरान खान को दिया बड़ा झटका..

Pakistan News

तालिबान की जीत पर खुशो होने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (pakistan prime minister) इमरान खान (imran khan) और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (army chief general qamar javed bajwa) के बीच इन दिनों टकराव चल रहा है। इसकी जड़ है तालिबान, (Taliban) जिससे मुलाकात की वजह से बाजवा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ को बदल दिया है।

दरअसल बाजवा ने पिछले हफ्ते ISI चीफ जनरल फैज हमीद को हटाकर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को अपॉइंट कर दिया था, लेकिन इमरान खान के ऑफिस से इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। तभी से इमरान खान और बाजवा के बीच तल्खी की खबरें आ रही हैं।

Pakistan: Things tense between Imran Khan and army chief? Govt says no  conflict | World News - Hindustan Times

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान नहीं चाहते थे कि फैज हमीद को ISI चीफ के पद से हटाया जाए, लेकिन बाजवा ने साफ कह दिया कि इमरान को सेना के मामलों में दखल देकर अपनी हद पार नहीं करनी चाहिए। अगर वे चाहें तो हमीद को 15 नवंबर तक एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन इसके बाद उन्हें पद पर नहीं रखा जा सकता। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी भी एक टीवी शो में कह चुके हैं कि इस मुद्दे पर इमरान खान के रवैए की वजह से विवाद की स्थिति बनी और यही वजह है कि सरकार की तरफ से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button