Online Shopping से सस्ता समान खरीदने वाले ये खबर जरूर पढ़े
online shopping tips and tricks
Festival Season Sale शुरू होते ही e-commerce websites पे मानो (amazon flipkart sale) की बाढ़ आ जाती है, चीज़ो के दाम इतने सस्ते हो जाते हैं की लोग कई बार ऐसे समान भी आर्डर कर देते है जिनकी उन्हें जरुरत भी नहीं होती और यही वो वक़्त होता है जब भोले भाले ऑनलाइन ठग्गी (ONLINE SHOPPING FRAUD) का शिकार हो जाते है। दरअसल ऐसा तब होता है जब लोगो अपने Facebook Instagram या फिर बाकि के Social Accounts पर 100 रुपए में ब्रांडेड जूते, 300 में 1 kg काजू-बादाम, 1200 रुपए में स्टाइलिश लहंगा अदि जैसे ONLINE OFFERS देखते है।
how to deal with online frauds India
अगर आपको भी अपनी सोशल वॉल पर इस तरह के विज्ञापन दिख रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। ये डील देश के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (biggest ecommerce companies in the world) जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा (amazon flipkart myntra) जैसे प्लेटफॉर्म की तुलना में बेहद सस्ती हैं। बाजार में 1 kg काजू-बादाम की कीमत 1000-1200 रुपए के करीब है। ऐसे में ऑनलाइन मिलने वाली इस तरह की डील को फाइनल करने से बचें।
ONLINE SHOPPING FRAUD से बचने के लिए निचे दे गयी इस लिंक को फॉलो करें और दी गयी हिदायतों को ध्यान में रखे।
त्योहारों में Online Shopping कर रहे हैं, तो हो जाये सावधान!