BollywoodFacts In Hindi

फिल्में देखने के लिए कंपनी देगी 95,000 रुपये! ऐसे करें अप्लाई..

Make money by watching movies

अगर आप फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो ये खबर आपके बेहद काम ही है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे फिल्में देखना बहुत पसंद होता है। लेकिंग इनमें भी अलग अलग कैटेगरी होती है।

किसी जो एक्शन मूवीज पसंद होती है तो किसी को कॉमेडी या तो किसी को केवल horror यानि डरावनी मूवीज ही पसंद होती है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिनेमा का बाकी हर जॉनर उबाऊ लगता है, उन्हें सिर्फ डरावनी फिल्में ही अच्छी लगती हैं। ऐसे लोगों के लिए अब रुपये कमाने (Make money by watching movies) का बड़ा मौका है, वो भी सिर्फ फिल्में देखकर।

जी हां, आपने सही पढ़ा, सिर्फ फिल्में देखकर अब आप पैसे कमा सकते हैं. एक कंपनी ऐसे इंसान को ढूंढ रही है जो उनके द्वारा दी हुई 13 डरवानी फिल्मों की लिस्ट में शामिल फिल्मों को देखे। इस दौरान कंपनी एक फिट बैंड के जरिए फिल्म देखने वाले दर्शक की हार्ट बीट नापेगी और देखेगी कि लो बजट वाली फिल्में भी शख्स को उतना ही डरा पाती हैं या नहीं जितना बड़े बजट की फिल्में डराती हैं।

फाइनैंस बज नाम की कंपनी ऐसे किसी शख्स को ढूंढ रही है जो उनके लिए 13 डरावनी फिल्में देखकर बता सके कि किस फिल्म से उसे कितना डर लगा। उस शख्स को मूवी को रेट भी करना होगा और उसकी हार्ट बीट भी मॉनिटर की जाएगी. इस तरह कंपनी ये पता लगाएगी कि जितना रुपये हॉरर फिल्मों को बनाने में लगाया जा रहा है, उतना पैसा असल में लगाना ठीक है भी या नहीं।

कौन सी फिल्में हैं लिस्ट में शामिल?
कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हाई बजट और लो बजट फिल्में शामिल हैं. इस लिस्ट में –

सॉ (Saw)
एमिटीविले हॉरर (Amityville Horror)
अ क्वाइट प्लेस (A Quiet Place)
अ क्वाइट प्लेस पार्ट 2 (A Quiet Place Part 2)
कैंडीमैन (Candyman)
इंसाइटियस (Insatius)
द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट (The Blair Witch Project)
सिनिस्टर (Sinister)
गेट आउट (Get Out)
द पर्ज (The Purge)
हैलोइन ( Helloin )
पैरानॉर्मल एक्टिविटी (Paranormal Activity)
एनाबेल (Annabel)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button