Punjab-ChandigarhTop NewsUncategorized

INIFD पटियाला के हरपाल टिवाना ऑडिटोरियम में एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया

Rakesh Goswami (TMT)

Patiala

हरपाल टिवाना ऑडिटोरियम मैं आज आई एन एफ डी की ओर से फैशन शो करवाया गया। निफ्ड की डायरेक्टर मोनिका कथूरिया ने बताया कि यह फैशन शो एक डिजाइनर शो था। जिसे 500 के करीब लोगों ने देखा। जिसमें 80 स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया और स्टूडेंट ने 100 के करीब नए ड्रेस डिजाइन खुद तैयार कर रैंप पर वॉक किया। डायरेक्टर मोनिका कथुरिया और परवीत कथूरिया ने बताया कि यह इस साल का सबसे बड़ा डिजाइनर शो था। शो को शुरू करने के लिए मुख्य मेहमान के तौर पर आए हुए सेलिब्रिटी शशीकांत पेडवाल (डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन) गायक संदीप , कॉमेडियन कलाकार सुगली बुगली और पतीला जी ने लैंप लाइटिंग की उसके बाद गणेश वंदना के बाद फैशन शो शुरू किया गया। मोनिका ने बताया कि इस शो में अलग-अलग थीम पर बच्चों ने काम किया जैसे के वेस्टर्न, टार्डिशनल, इंडो वेस्टर्न और डेनिम राउंड्स किए गए। उन्होंने बताया कि बच्चों ने यह सारी ड्रेसेस सूट्स अलग तरह की लुक में बनाकर अपनी कला को दिखाया है। इस शो का उद्देश्य यही है कि बच्चों का मनोबल बढ़े बच्चे निफड से कोर्स करके अपने पैरों पर खड़ा हो सके । बच्चों में अपना काम करने का 3हौसला आए, ग्राहकों के साथ बात करने का हौसला आए ।  मोनिका ने बताया कि निफड पिछले 25 सालों से पटियाला में बच्चों को फैशन के कोर्स करवा रहा है कोर्स 1 से लेकर 3 साल तक के हैं और जून महीने में वह एक स्कॉलरशिप टेस्ट भी रखते हैं ।अगर बच्चा इंटेलिजेंट हो तो उसके लिए कोर्स पर फीस में 50 प्रतिशत की छूट भी मिल सकती है ।

उनका कहना है कि के सभी कोर्स सरकार से मान्यता प्राप्त है यह कोर्स करके बच्चा इंडिया में ही अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है और उसे अपना देश छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं है । फैशन शो करवाने से उनका उद्देश्य यही होता है कि बच्चों को और उनके मां-बाप को जागरूक करना है कि फैशन में भी बच्चों का भविष्य उज्जवल है बारहवीं कक्षा के बाद निफड पर जाकर संपर्क करें। शो के अंत में मोनिका ने आए हुए सभी मेहमानों का और स्टुडेंट का धन्यवाद किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button