HealthNational

नर्मदा ट्रॉमा सेंटर में तलवार से कटकर लटके हाथ को 9 घण्टे चली सर्जरी के बाद बचा लिया गया

Shiv Kumar:

भारत (मध्य प्रदेश) : नर्मदा ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने एक महिला को नई जिंदगी दी है जिसके दोनों हाथ धारीदार तलवार से उसके ही ससुर द्वारा काट दिए गए थे. 47 वर्षीय महिला पर उसके ससुर ने तलवार से हमला किया। उस हमले में महिला के कलाई के पास दोनों हाथों की रक्त वाहिकाएं कट गईं और हड्डियां भी टूट गईं।

इसके बाद मरीज को गंभीर हालत में नर्मदा ट्रॉमा सेंटर लाया गया। प्लास्टिक सर्जन, वैस्कुलर सर्जन, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, जनरल सर्जन, ट्रेमेंटोलॉजिस्ट और स्पाइन सर्जन डॉ राजेश शर्मा और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ रेणु शर्मा के नेतृत्व में मरीज़ का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में 8 से 9 घंटे लगे और आखिरकार डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन में कामयाब हो पाई।

नर्मदा ट्रॉमा सेंटर के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि महिला को बेहद गंभीर हालत में नर्मदा लाया गया था. मरीज का तुरंत इलाज किया गया और ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। कलाई तक खून ले जाने वाली महीन नसों को काफी नुकसान हुआ था, इसलिए प्लास्टिक सर्जन ने हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ सर्जरी की, जो लगभग 8 से 9 घंटे तक चली। आने वाले कुछ दिन मरीज के लिए अहम हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button