National
जांच में हुआ खुलासा, इस जगह से आया था गौतम गंभीर को धमकी भरा E-MAIL
Gautam Gambheer news
भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने के कुछ समय बाद ही रिएक जांच में खुलासा हुआ है कि गंभीर को यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था। यह मेल जिस सिस्टम से भेजा गया, उसका IP एड्रेस पाकिस्तान में मिला है।
गंभीर को यह ई-मेल मंगलवार रात करीब 9 बजे मिला। इसमें उनके परिवार वालों को भी जान के मारने की बात कही गई है। इसके साथ ही बुधवार शाम को भी उन्हें मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। मेल में लिखा है- ‘कल तुम्हें मारना चाहते थे, बच गए, कश्मीर से दूर रहो।’