Truth Social Media
LOS ANGELES, Oct 20- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अपना खुद का सोशल मीडिया ऐप, ट्रुथ सोशल (Truth Social) लॉन्च करेंगे, उन्होंने कहा कि Twitter और facebook जैसी “बिग टेक” कंपनियों के विरुद्ध खड़े होंगे जिन्होंने उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित (Ban) कर दिया है।
“TRUTH Social’ नाम का यह प्लेटफॉर्म अगले साल की शुरुआत में आएगा। इसका बीटा वर्जन चुनिंदा गेस्ट्स के लिए नवंबर में उपलब्ध होगा। इस साल 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों की तरफ से अमेरिकी संसद में किए गए कैपिटल रायट के बाद ट्रंप को फेसबुक और ट्विटर ने बैन कर दिया था। तभी से ट्रंप इन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
द न्यू ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) ने कहा कि वह मौजूदा लिबरल मीडिया संघ को चुनौती देने वाला एक सोशल नेटवर्क खड़ा करेगा और सिलिकॉन वैली की बड़ी टेक कंपनियों के खिलाफ लड़ेगा, जिन्होंने अपनी ताकतों का इस्तेमाल करके अमेरिका में विरोध की आवाज को दबाया है।