जैसलमेर में जहरीला सांप का पहला प्लास्टर डॉ. वासुदेव गर्ग ने रीढ़ की हड्डी का इलाज कर सांप की जान बचाई.
Ajay verma ( The Mirror Time )
राजस्थान, जैसलमेर के पशु अस्पताल ने पहली बार एक जहरीले सांप की रीढ़ की हड्डी का इलाज किया। शिक्षा भवन में सपेरे को साढ़े चार फीट लंबा सांप मिला। सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी जिससे वह चल नहीं पा रहा था। डॉक्टर वासुदेव गर्ग ने बेहद सावधानी से घायल सांप का इलाज किया। टूटी रीढ़ पर पाइप लगाकर प्लास्टर कर सांप की जान बचाई..
पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक वासुदेव गर्ग ने कहा कि सांप पकड़ने वाला हमारे पास एक काला सांप लेकर आया जिसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. वह शिक्षा भवन परिसर में था और हो सकता है कि किसी ने उसे चोट पहुंचाई हो जिससे वह घायल हो गया हो। यह डॉक्टरों के लिए पहली बार था। उन्होंने कहा कि पहले हमने सांप को बीकानेर पशु चिकित्सालय भेजने की सोची क्योंकि वहां ऐसे मामले आते रहते हैं, लेकिन बीकानेर के लंबे सफर को देखते हुए हमने सांप का इलाज खुद कराने की सोची. हमने नियमित एक्स-रे किया और उसका प्लास्टर किया।
डॉ. गर्ग ने कहा कि सांप जहरीला था, इसलिए डर था, लेकिन मन में यह भावना थी कि इसकी जान बचानी है। अगर इसका इलाज नहीं होता तो उसकी मौत हो जाती। हमने सांप पकड़ने वाले मुन्ना और चार लोगों की मदद से इलाज शुरू किया. मुन्ना ने सांप का मुंह पकड़ लिया और 30 मिनट के अंदर हमने पाइप से सांप का लेप कर दिया। इस दौरान सांप को काफी गुस्सा आया
डॉ. गर्ग ने बताया कि सांप अब पूरी तरह स्वस्थ है और इलाज के बाद वन विभाग को सौंप दिया गया है. वहां 15 दिन की देखभाल के बाद वह बिल्कुल ठीक हो जाएगा और एक बार फिर से चल-फिर सकेगा। रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण वह चल नहीं पाता था और भूख से मर गया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पशु अस्पताल ने सांप का एक्स-रे करके और उसकी रीढ़ की हड्डी पर प्लास्टर कर इलाज किया।