Top NewsWorld

Facebook बंद करने जा रहा है ये मज़ेदार फीचर, ये है कारण

Facial Recognition facebook

Facebook भी बाकि के प्लेटफॉर्म्स की तरह हर रोज़ हर दिन अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने में लगा रहते है जिस कारण नए अपडेट के साथ साथ पुराने कुछ फीचर्स भी बंद होने की संभावना बानी रहती है।

Facebook's facial recognition tech will no longer scan users' photos by  default - Mirror Online

अभी हाल ही में फेसबुक ने मेटा प्लेटफॉर्म्स यानी की फेशियल रिकग्निशन सिस्टम बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि इसी महीने ये फीचर बंद कर देगा। इसके लिए वह एक अरब लोगों के फेस स्कैन का डेटा भी डिलीट करेगा। ये टेक्नोलॉजी कंपनी ने 2010 में फेसबुक में इंट्रोड्यूस की थी। प्राइवेसी से जुड़े खतरों को देखते हुए दुनियाभर में इस तकनीक का विरोध लगातार बढ़ा है। वहीं, दूसरी ओर भारत के हर सेक्टर में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।

यही कारण है की फेसबुक को इस फीचर के गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए अपना ये फीचर बंद करना पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button