भूपेंद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की शानदार उपलाब्धि
Rakesh Goswami
Patiala
भूपेंद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पटियाला के कक्षा दसवीं का परिणाम हर वर्ष की तरह इस बार भी शानदार रहा। इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल इंदू शर्मा ने बताया कि वरुण वर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान, दिव्यांश गौर और स्वास्तिक खत्री ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान, नवदीप कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान, मनन गर्ग ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए चौथा और निखिल शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है। वरुण वर्मा ने मैथ और आईटी में 100 और अशनूर कौर ने पंजाबी में 100 अंक हासिल किए। स्कूल की प्रेसिडेंट गुरमीत अरोड़ा और प्रिंसिपल इंदु शर्मा ने कहा कि यह परिणाम स्टूडेंट्स के परिश्रम और लगन का नतीजा है, और स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और उनके माता पिता को बधाई दी, व उनकी इस शानदार उपलाब्धि की सराहन की।