Punjab-Chandigarh

Education Department directs school heads to ensure student participation on the International Yoga Day

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यार्थियों के सम्मिलन को यकीनी बनाने के लिए स्कूल मुखियों को निर्देश दिए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 21 जून, 2021 को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य लोगों को घर बैठे ही योग्य आसनों के अभ्यास के लिए प्रेरित करना है। प्रवक्ता के अनुसार योग अलग-अलग बीमारियों से बचाव के लिए सहायता करता है। यह मानव की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तंदुरुस्ती के लिए योगदान डालता है। इस कारण योग दिवस के मौके पर स्कूली विद्यार्थियों के सम्मिलन को यकीनी बनाने के लिए स्कूल मुखियों को निर्देश दिए गए हैं जिससे विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक तौर पर सेहतमंद बन सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button