National

दिल्ली की हवा बनी लोगो के लिए जहरीली, अगले 24 घंटे..

New Delhi, 20 November: दिवाली के त्यौहार के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) लगातार सातवें दिन ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 पर था। सफर का कहना है कि कल यानी रविवार से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने का अनुमान है।

वहीं, दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। इन इलाकों में AQI 350 के आसपास बना हुआ है। मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 तक का AQI गंभीर की श्रेणी में आता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button