National

Couple Held Marriage on Flight In Madurai, Video Goes Viral | flight marriage in Madurai

शादी को लेकर हर किसी का सपना होता है की वो अपने खुशनुमा पलों को और भी ख़ास बनाये ताकि एक यादगार बन जाये ।मगर कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर हर  स्टेट में लाकडाउन लगा हुआ है और शादी समारोह में भी भीड़ इकठी करने पर पाबंदियां है। मगर फिर भी शदियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा  कुछ ऐसा ही हुआ तमिलनाडु के मदुरई में जहाँ सख्त लॉकडाउन के चलते एक कपल ने  अपनी अनोखी योजना से धरती के लॉकडाउन को चकमा देकर आसमान में शादी रचा ली। और इस शादी समारोह में उनके 161 रिश्तेदार भी शामिल हुए। दरअसल  तमिलनाडु के मदुरई निवासी एक कपल ने लाकडाउन की सख्त पाबंदियों के बीच अपनी शादी को इस कदर यादगार बनाया की वो सुर्खियों में छा गया।जानकारी के मुताबिक, मदुरई निवासी राकेश और दक्षिणा की शादी होनी थी, लेकिन उनकी मुहब्बत के रास्ते में लॉकडाउन की पाबंदियां आ रही थी । ऐसे में उन्होंने शादी कराने के लिए दो घंटे के लिए एक प्लेन किराए पर ले लिया और आसमान में ही सात फेरे ले लिए। राकेश-दक्षिणा ने अपनी इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वह देखते ही देखते सोशल मिडिया पर आग की तरह फ़ैल गया ।जो लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

वही इस वीडियो को देखने के बाद आई ऐऐस अधिकारी सुमिता मिश्रा ने इसे बेहद बेवकूफाना कहा है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है की पूरी तरह शर्मनाक हवाओं में प्यार है लेकिन दिमाग कहा है देश सबसे बुरी हेल्थ क्राइसिस से लड़ रहा है और यहाँ ऐसे  लोग है जो सरकार द्वारा निर्धारित किये गए नियमों का मजाक बना रहे है कोविड की बीमारी अभी गई नहीं ,मैं सभी से उचित विव्हर की अपील करती हु और वही आई ए ऐस सुमिता मिश्रा के ट्वीट के बाद लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट क्र रहे है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button