Government JobsNational

इन पांच शहरों में खुलेंगे नए CNG स्टेशन, ऐसे करें मोटी कमाई..

CNG station opening

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में अवंतिका गैस 5 शहरों में नए सीएनजी पंप खोलने की प्लानिंग कर रही है. गेल (GAIL) और एचपीसीएल (HPCL) की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड (Aavantika Gas Ltd) ने अपने सीएनजी पंप (CNG Pump) खोलने का मौका दे रही है.

AGL के मुताबिक, नए सीएनजी स्टेशन मध्य प्रदेश के पांच शहरों में खोलें जाएंगे. इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर, महू और ग्वालियर में सीएनजी स्टेशन डीलरशिप के लिे पार्टियों/व्यक्तियों से रूचि की अभिव्यक्ति (EoI) आमंत्रित की जाती है.

CNG स्टेशन खोलने के लिए प्लॉट जरूरीCNG स्टेशन खोलने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास प्लॉट होना चाहिए. इसका साइज 400 से 1225 वर्गमीटर तक होना चाहिए. प्लॉट मेन रोड से जुड़ा होना चाहिए. प्लॉट की गहराई 20 मीटर (शहर में) और 35 मीटर (राजमार्ग पर) होनी चाहिए. अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आप जमीन लीज पर भी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको जमीन मालिक से NOC लेनी जरूरी है. आप परिवार के किसी सदस्‍य की जमीन भी लीज पर ले सकते हैं. लीज पर ली गई लीज एग्रीमेंट होना जरूरी है.

डीलरशिप के लिए भूमि से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ आवदेन पत्र भी देनी होगी. सीएनजी आउटलेट के लिए नियम एवं शर्तें और विभिन्न शपथ पत्रों के प्रारूप एजीएल पॉलिसी और एलएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध है और वेबसाइट www.aglonline.net से डाउनलोड किया जा सकता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button