Top NewsWorld

इस देश में छाई बिजली की किल्लत, कोयले की कमी से 4 इंडस्ट्रीयल हब अंधेरे में..

China Electricity Crisis

China Electricity Crisis: सुपरपॉवर कहे जाने वाले चीन को इस समय बिजली की भारी किल्लत ( China Electricity Crisis ) से जूझना पद रहा हैं। इस किल्लत से कम से कम 10 करोड़ की आबादी बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी यहां के उन उद्योगों को हो रहा है जो विदेशों में अपना माल सप्लाई करती हैं।

Europe's Governments Set to Spend Billions as Energy Crisis Deepens

बिजली कटौती के कारण एपल (Apple) और टेस्ला (Tesla) जैसी बड़ी कंपनियों का कारोबार तक प्रभावित हो रहा है। इन कंपनियों को कंप्यूटर चिप (Computer chip) समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट्स सप्लायर्स को अपने कई प्लांट में काम रोकना पड़ रहा है। इसका सीधा नुकसान डिमांड और सप्लाई पर पड़ रहा है। ताइवान की 10 से अधिक कंपनियों ने काम बंद करने का फैसला लिया है।

एपल और टेस्ला को सप्लाई करने वाली ताइवान की तीन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने रविवार को कहा कि पावर सप्लाई प्रभावित होने से इन्हें मजबूरन चीन में स्थित अपनी कंपनियों में काम रोकना पड़ रहा है।

एपल के सप्लायर यूनिमिरोन टेक्नोलॉजी ने कहा कि उनकी चीन में स्थित तीन सहायक कंपनियों को काम रोकना पड़ रहा है। उसने कहा कि इन कंपनियों के काम रोकने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि दूसरे प्लांट पर उत्पादन बढ़ा दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button