Top NewsTrendingWorld

इस देश ने अफगानिस्तान में तालिबान शाशन को दी मान्यता..

China accepting Taliban

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद, पूरे देश का कंट्रोल उसके पास आ गया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। इसके एक दिन बाद ही चीन ने तालिबान शासन को मान्यता भी दे दी है।

Analysis: As Taliban advances, China lays groundwork to accept an awkward  reality | Reuters

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को कहा कि चीन अफगान लोगों को अपना भाग्य तय करने के अधिकार का सम्मान करता है। वह अफगानिस्तान के साथ दोस्ताना और सहयोगी संबंध बनाना चाहता है। इससे पहले चीन ने 28 जुलाई को संकेत दिए थे कि वह अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता दे सकता है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तियांजिन में तालिबान के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में तालिबान का सह-संस्थापक और डिप्टी लीडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी मौजूद था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button