Chandigarh Woman’s Eye Bleeding During Period – पीरियड्स के दौरान महिला की आँखो से बहने लगे खून के आंसू
25 साल की एक विवाहित महिला को एक रेयर मेडिकल कंडीशन के चलते पीरियड्स में खून के आंसू आते हैं. महिला ने डॉक्टरों को बताया कि उसे इसके चलते कोई दर्द या परेशानी नहीं होती.
मासिक धर्म या पीरियड्स महिलाओं में हर महीने होने वाली ब्लीडिंग को कहते हैं. इस दौरान महिलाओं को कई तरह की दिक्कतें होती हैं. कुछ महिलाओं कों इस दौरान पेट, कमर में असहनीय दर्द, चक्कर आना, कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं. पर हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर बड़े-बड़े डॉक्टर भी हैरान हो गए. दरअसल, एक महिला को पीरियड्स में खून के आंसू आते हैं.
ये मामला चंडीगढ़ का है जहां 25 साल की एक विवाहित महिला को एक रेयर मेडिकल कंडीशन के चलते पीरियड्स में खून के आंसू आते हैं. महिला ने डॉक्टरों को बताया कि उसे इसके चलते कोई दर्द या परेशानी नहीं होती. यहां तक कि उसकी आंखों से खून बहने के कारणों का पता लगाने के लिए कई टेस्ट किए, लेकिन सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई.न तो उसकी आंखों में कोई चोट थी, और न ही उसका ऑक्यूलर ब्लीडिंग की कोई फैमिली हिस्ट्री थी. तो इसके पीछे वास्तव में क्या कारण था?