BollywoodWorld

आखिर क्यों इतनी बड़ी कीमत में बिक रहा है ये वीडियो, कीमत सुन दंग रह जाएंगे..

Chand Nawab Video Auction

‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार जिस पाकिस्‍तानी पत्रकार चांद नवाब (Pakistani Reporter Chand Nawab) से प्रेरित था, उनका असली वीडियो डिजिटल एसेट के तौर पर बिक्री के लिए रखा गया है.

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) द्वारा निभाया गया ‘चांद नवाब’ (Chand Nawab) का रोल याद है? इस फिल्म में नवाज ने एक रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जो कराची रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग करता है लेकिन बार-बार यात्री उसके और कैमरे के बीच आ जाते हैं और वह रिपोर्टिंग नहीं कर पाता है. यह कॉमेडी सीन दर्शकों को ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर कर देता है.

Chand Nawab Hopes Salman Will Pay Him for Bajrangi Bhaijaan

दरअसल, यह किरदार एक पाकिस्‍तानी टीवी पत्रकार चांद नवाब से प्रेरित था, जिनका हूबहू ऐसा ही वीडियो कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. एक बार फिर यह रिपोर्टर चांद नवाब चर्चा में हैं.

Chand Nawab KARACHIIIIIIIIIIIIIIIIIIIII - YouTube

चांद नवाब का यह लोकप्रिय वीडियो ‘कराची से’ (Karachi Se) डिजिटल संपत्ति के तौर पर बिकने जा रहा है. इसे नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) के तौर पर फाउंडेशन ऐप पर बिक्री के लिए रखा गया है. NFT एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जो डिजिटल संपत्तियों जैसे फोटो की सॉफ्ट कॉपी, वीडियो क्लिप की नीलामी करके इनके मालिकों या कलाकारों को पैसा कमाने में मदद करता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button