Punjab-ChandigarhTop News

स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा का परिणाम रहा सर्वोउत्तम

Ajay Verma

The Mirror Time

आज सी बी एस ई द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल,पटियाला का
परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा। परीक्षा के परिणाम की घोषणा उपरांत मेधावी छात्रों ने अपना नाम स्कूल रत्नों में दर्ज़
करवाया है।यह सभी न केवल अपने माता-पिता का गौरव हैं बल्कि इन्होंने स्कूल को भी गौरवान्वित किया है। बारहवीं
कक्षा की परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र सम्मिलित हुए थे l
स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल के मैडिकल के छात्र जसदीश सिंह 94.6% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें गुरसहज
सिंह ने 94.2% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आदित्य वोहरा ने 92.4% , तनवीर सिंह ने 91.4% अंक प्राप्त कर के
विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं नॉन मेडिकल के छात्रों में अर्शदीप कौर ने 94.2% से प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीवा गोयल ने 95% से द्वितीय स्थान,
वंशिका गोयल ने 93.6 मानिक सिंगला ने 93.6% अंक प्राप्त किए।मेडिकल के छात्र गुरसहज सिंह ने भौतिक शास्त्र में 95,
जसदीश सिंह ने 94, आदित्य ने 95 अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त नॉन- मेडिकल की छात्रा दीवा ने भौतिक शास्त्र में 95,
अर्शदीप सिंह ने 95 अंक प्राप्त किए।जीव विज्ञान में गुरसहज सिंह ने 95, तनवीर सिंह ने 95 अंक प्राप्त किए। गणित में मानिक
सिंगला के 95,मिरान मेहता ने 95 अंक प्राप्त किए। भवजीत कौर ने शारीरिक शिक्षा में 100 में 100 अंक प्राप्त किए l
कॉमर्स की छात्रा हरसिमरन कौर ने 86% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,हरकरन सिंह ने 82% से द्वितीय स्थान प्राप्त
किया,अभिजोत सिंह ने 79.6% मानवजोत सिंह ने 78.6 अंक प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त अर्थशास्त्र में हरकरन सिंह ने 93% अंक प्राप्त हुए।आर्टस की छात्रा हुसनप्रीत कौर ने 94.4% अंक प्राप्त कर
सफलता हासिल की।
बेशक इन छात्रों ने अपनी राह में आने वाली बाधाओं को ना देखते हुए अपना ध्यान केवल अपने लक्ष्य पर साधा,तभी यह
संभव हो पाया।सच ही कहा गया है”कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।
विद्यालय में सभी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया।सभी प्रतिभावान
छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रशासन एवं स्कूल के प्रधानाचार्य मैडम चंदनदीप कौर जी ने छात्रों की मेहनत को सराहते हुए कहा,यह पहला
कदम उन्हें उनकी मंजिल की ओर ले कर जाएगा इसलिए कभी भी उम्मीद ना छोड़ते हुए अपने पथ पर अग्रसर रहें। उन्होंने
छात्रों के अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयां भी दी। स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों तथा उनके अभिभावकों का मुंह
मीठा करवाया गया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button