NationalPunjab-Chandigarh
किसान आंदोलन जारी रखने के विरोध में कैप्टनअमरिंदर, बोले
Farmers protest
PM मोदी द्वारा कृषि कानून वापिस लेने के बाद किसान आंदोलन अभी भी जारी है, जिस पर पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाराज़गी जताई है। गुरपुरब वाले दिन कृषि सुधार कानून वापसी की घोषणा होते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह फ्रंट फुट पर आ गए हैं। पहली बार उन्होंने किसान आंदोलन जारी रखने का विरोध किया है।
अमरिंदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफी मांग ली है। नेशनल अपील भी कर दी है। 10 दिन बाद संसद सत्र लग रहा है। ऐसे में आंदोलनकारी वहां क्यों बैठे हुए हैं। अमरिंदर ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि किसान नेताओं ने और भी मांगें रख दी हैं, जिन्हें पूरा करने तक आंदोलन खत्म न करने की बात कही है।