NationalPunjab-Chandigarh

इस्तीफ़ा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कही ये बड़ी बात..

captain amrinder singh resign

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य कांग्रेस में हंगामे के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। अमरिंदर सिंह के रणिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की और कैप्टन द्वारा पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपते हुए एक तस्वीर ट्वीट की।

राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था। मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं । बात ये है कि ये तीसरी बार हो रहा है पिछले कुछ महीनों में, मुझे तीसरी बार दिल्ली बुलाया गया है। मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। 2 महीने में 3 बार आपने असेंबली मेंबर्स को दिल्ली बुला लिया।

इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और जिन पर उन्हें भरोसा होगा उन्हें ही कांग्रेस की कमान संभाल दी जाये। कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसला किया, वो ठीक है। मैं कहना चाहता हूं कि मैंने मुख्यमंत्री के पद से से इस्तीफा दे दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स क्या है, उसका हमेशा विकल्प रहता है और मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा। साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा और उस दौरान जो मेरे साथ रहे, उनसे बातचीत करके मैं आगे का फैसला करूंगा। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं। साथियों के साथ बात करके आगे की पॉलिटिक्स का फैसला करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button