ब्राजील में 64 साल में पहली बार हुई ये घटना, 43 से ज्यादा शहर आये चपेट में, देखिये वीडियो
Brazil Snowfall
जहां दुनिया के कई देश भारी बारिश, बाढ़ और गर्मी से जूझ रहे हैं, वहीं ब्राजील में इस हफ्ते 64 साल में पहली बार गर्मी में बर्फीला तूफान आया। इससे ब्राजील के 43 से ज्यादा शहर बर्फ से ढंक गए। शहरों में 3 इंच तक बर्फ जम गई। तापमान भी माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया। इससे ब्राजील में गर्मी के मौसम में ठंड बढ़ गई है।
वहीं, अचानक हुई बर्फबारी के बाद लोग घरों से बाहर निकल पड़े। ब्राजील सरकार के मौसम विज्ञान संस्थान का कहना है कि जुलाई में देश का औसत तापमान करीब 25 डिग्री रहता है। लेकिन बर्फीले तूफान ने 64 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Temperatures dropped across Brazil – with rare snowfall overnight in some places – as a polar air mass advanced toward the center-south of the global agricultural powerhouse, threatening coffee, sugarcane and orange crops with frost https://t.co/YbWlHm7B7E 1/5 pic.twitter.com/rPfbTCujC5
— Reuters Science News (@ReutersScience) July 30, 2021