Barsana Holi Celebration In Uttar Pradesh || Lathmar Holi in Barsana #Holicelebration2021
उड़त गुलाल लाल भये बदरा…गुलाल, रंग, प्रेम और श्रद्धा का ऐसा संगम कि हर कोई कान्हा के गांव में होली की मस्ती में मस्त होकर झूम उठता है दरअसल
ब्रज के बरसाना गांव में लोगो द्वारा होली एक अलग ही तरिके से खेली जाती है,जिसे लठमार होली कहा जाता हैं | ब्रज में वैसे भी होली खास मस्ती से भरी होती है
क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़कर देखा जाता है , यहां की होली में मुख्यत: नन्दगांव के पुरुष और बरसाने की महिलाएं भाग लेती हैं , क्योंकि कृष्ण नंद गांव के थे और राधा बरसाने की थी नंद गांव की टोलियां जब पिचकारीया लिए बरसाना पहुंचती हैं , तो उन पर बरसाने की महिलाएं खूब लाठियां बरसाती हैं , पुरुषों को लाठियों से बचना होता है | और साथ ही महिलाओं को रंगों में भिगोना होता है , नंद गांव और बरसाने के लोगों का विश्वास है , कि होली की लाठियों से किसी को चोट नहीं लगती है अगर चोट लगती है तो घाव पर मिट्टी लगा दी जाती है और फिर घाव सही हो जाते हैं , इस दौरान भांग ठंडाई का भी खूब प्रयोग किया जाता है
और वही विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ खेली जाती है । बता दे की देश-विदेश से कोने-कोने से आये श्रद्धालुओंं भी इस होली का खूब आनंद लिया