Banks Will Remain Closed on These Days From March 27 to April 4
अगर बैंक से जुड़ा कोई काम रह गया है तो जल्दी से निपटा लें कियोंकि अगर थोड़ी देरी हो गई तो आपको 5 अप्रैल तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है ।ऐसा इस लिए कियोंकि जानकारी के मुताबिक 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अब केवल 2 दिन ही बैंक में काम- काज होंगे।
दरअसल 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे और 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार, 28 को रविवार और 29 मार्च को होली पर्व है। साथ ही 31 मार्च को बैंक का वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है जिससे बैंक में ग्राहकों को आने की अनुमति नहीं होती। और 1 अप्रैल को फिर बैंक में छुट्टी है क्योंकि बैंक अपने वार्षिक अकाउंट को बंद कर देते हैं। जबकि 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने से देशभर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 3 अप्रैल को बैंक खुलेंगे और 4 अप्रैल को रविवार होने से फिर बैंक बंद रहेंगे।