NationalTrending

इन बैंकों के ग्राहक 1 अक्टूबर से पहले करें ये जरूरी काम, वरना..

bank news today

आज कल ऑनलाइन ट्रांसेक्शन बहुत ट्रेंड में है इसी लिए हम पैसों का लेंनदेन फ़ोन से ही कर लेते हैं और बैंक जाने की जरुरत ही नहीं पड़ती। लेकिन बिहार-झारखंड के बैंक ग्राहकों के लिए ये खबर बेहद ख़ास है क्युकी, देश के 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की चेकबुक बेकार होने वाली है और ऐसे में अगर आपका अकाउंट भी इन बैंकों में है तो समय रहते चेकबुक (Cheque Book) बदलवा लें।

बता दें कि ये बैंक वो है जिनका विलय हाल ही में दूसरे बैंकों में हुआ है. बैंकों का विलय होने से अकाउंट होल्डर के अकाउंट नंबरों, आईएफएससी (IFSC) व एमआइसीआर (MICR) कोड में बदलाव होने के कारण 1 अक्टूबर 2021 से बैंकिंग सिस्टम (Banking System) पुराने चेक को रिजेक्ट कर देगा।

दरअसल, 1 अक्टूबर से इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) की चेकबुक और MICR कोड इनवैलिड होने जा रही हैं. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपनी शाखा में जाकर नई चेक बुक के लिए आवेदन करे दें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button