Australian Researchers Recycling Face Masks Into Roads
कोविड से बचने के लिए डॉक्टर हमे मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की सलाह देते है ,लेकिन कोरोना काल में दुनिया में फेसमास्क का कचरा सबसे ज्यादा इक्कठा किया गया है.जो की हमारे वातावरण के लिए एक चिंता का विषय बन गया है ,मगर इस मुश्किल का बड़ा अनोखा हल निकाला है ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के RMIT यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने। दरअसल इस कचरे से निपटने के लिए मास्क से सड़क निर्माण का अजीब तरीका निकाला गया है. ये अनोखा तरीका ये है की कूड़े में डाले गए मास्क का यूज अब रोड बनाने में किया जाएगा.इस ढंग से कचरे का निपटारा तो होगा ही साथ ही एक मजबूत सड़क भी बनाई जाएगी.
खबरों के मुताबिक मास्क को कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.और इसके साथ दो लेन की 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने में लगभग 30 लाख मास्क लगेंगे। इससे करीब 93 टन कचरे का यूज हो जाएगा.
आपको बता दें की कोरोना महामारी के दौरान अभी दुनिया में हर दिन करीब 680 करोड़ टन कचरा निकल रहा है. फेसमास्क के कचरे के हल के बाद अब एक्सपर्ट्स इस कोशिश में लगे हैं कि पीपीई किट से भी सड़क बनाई जा सकती है या नहीं?