Punjab-Chandigarh

शरारती तत्वों ने रंजिशन तोड़ा आप के जिलाध्यक्ष की कार का शीशा

बीती रात कुछ शरारती या राजसी व्यक्तियों की तरफ से आम आदमी पार्टी शहरी जिलाध्यक्ष की गाड़ी का शीशा तोड़ कर उन्हें डराने की कोशिश की गई, जैसा कि एक बार पहले भी उन पर वार किया जा चुका है, लेकिन इस बारे आप के शहरी जिलाध्यक्ष तेजिंदर मेहता ने जानकारी देते बताया कि कार का शीशा तोडक़र विरोधी सिर्फ उन्हें डराना चाहते हैं, लेकिन वे सिर्फ मेरी का शीशा तोड़ सकते हैं, लेकिन मेरा हौसला नहीं। उन्होंने कहा कि चुनावों का समय निकट होने के चलते आप का खौफ अब सियासियों में इस तरह के प्रहार करवाने के चलते साफ देखने को मिल रहा है।     जानकारी देते तेजिंदर मेहता ने आगे बताया कि आधी रात कुछ शरारती अनसरों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जोकि काफी घटिया और शर्मनाक हरकत है। उन्होंने आगे बताया कि इस बाबत जब उन्हें सुबह पता लगा, तो साथ के दुकानदार के सीसीटीवी की रिकार्डिंग चैक करने पर पता लगा कि रात तकरीबन 11.30 बजे कुछ नौजवान हुल्लड़बाजी करते दिखाई दिए, जिन पर उन्हें इस वारदात का शक है कि ये घटनाएं लगातार इस स्थान पर बढ़ रही हैं। इन सब की जिम्मेवारी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं ले रहा। मौके पर जानकारी देते प्रो. सुमेर सिड़ा ने बताया कि इस इलाके में पिछले 3 महीने से वारदातों में इजाफा हुआ है। जिस कारण रिहायशी इलाके में खुले शराब के ठेका जोकि स्कूल और मंदिर के बिल्कुल निकट है। ठेकेदार और प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा ये हुआ कि आम शहरी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। कुछ दिन पहले उन पर जानलेवा हमला होने के बाद एक महिला से सोने की जंजीर छीन ली गई। जिसके बाद से अब तक वहां पीसीआर की फेरी नहीं लगाई गई। शाही शहर पटियाला जिसके विधायक खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं, लेकिन शहर की अमन कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। शहर में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही तेजिंदर मेहता से कोई संपर्क किया गया। इस मौके विक्रम शर्मा, विजय कनौजिया, मनजीत सिंह ढिल्लों और चंद सिंह भी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button